हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भोड़ा हौशनाक गांव के युवक की 6 साल पहले ही शादी हुई थी और अब देश के लिए सीमा पर शहीद हो गया।

शहीद फौजी सतपाल की लद्दाख में ड्यूटी थी। फौज के अफसरों ने परिजनों को बेटे के शहादत की सूचना दी। आज शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंच सकता है। शहीद फौजी सतपाल 11 साल पहले फौज में भर्ती हुए थे। सतपाल मां-बाप के इकलौते बेटे थे। उनके दो बहनें भी है। वहीं करीब छह साल पहले ही शादी हुई थी। शहीद के दो बेटियां भी हैं।
परिजनों ने बताया कि शनिवार को फोन पर बातचीत हुई थी। तब 15 दिन की छुट्टी लेकर घर आने की बात कही थी। फोन पर बताया था कि उसका तबादला लद्दाख से हिसार हो गया है और अब उसकी ड्यूटी हिसार होगी। जल्द ही हिसार में वह ज्वाइन करेगा।
भीम सिंह ने बताया कि उन्हें कल रात ही सेना के अधिकारियों से सूचना मिली थी कि सतपाल एक दुर्घटना में शहीद हो गया है और रविवार को उसकी पार्थिव देह गांव में आ जाएगी। उसके बाद रविवार दोपहर को उन्होंने जब दोबारा सेना के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि शहीद का पार्थिव शरीर अब सोमवार सुबह गांव पहुंचेगी।
#army #satpal #fouji #latestnews #armynews #haryananews #hisar #laddakh #शहीद