हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को उनकी अचानक छापेमारी और कार्रवाई के लिए जाना जाता है. कोरोना के माहौल के चलते वो काफी समय से एक्शन में नहीं दिख रहे थे. लेकिन गुरूवार को अनिल विज फिर से एक्शन में नजर आए.

गृह मंत्री अनिल विज पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित हरियाणा पुलिस मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने पुलिस हेड क्वार्टर में औचक निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में कई दस्तावेजों को खंगाला। उन्हें ADGP एएस चावला के कार्य में लापरवाहीकी जानकारी मिली थी. विज डायल 112 का प्रोजेक्ट सिरे न चढ़ने व देरी से नाखुश थे. इसलिए उन्होंने एडीजीपी एएस चावला सेसभी चार्ज वापस ले लिए हैं.
गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि डायल 112 का काम एक साल से ज्यादा समय से पेंडिंग है और बार-बार कहने के बावजूद उसमें तेजी नहीं आ रही थी. इसलिए तुरंत प्रभाव से एडीजीपी एएस चावला से सभी चार्ज वापिस लिए गए हैं। सिर्फ कार्यालय आएंगे लेकिन कोई कार्य नही करेंगे।
#anilvij #homeminister #haryana #bjp #police #haryananews #policenews #adgp #latestnews #newskinews #tajasamachar