रोहतक के दो धाकड़ छोरे 20 सितंबर को हरियाणा में धमाल मचाने के लिए आ रहे हैं. ये दोनों ही किसी पहचान के मोहताज नहीं है. एक हरियाणा के दिग्गज स्टार हैं तो दूसरे युवाओं के दिल पर राज करते हैं.

जी हां, हम बात कर रहे हैं हरियाणा के प्रसिद्ध गायक व कलाकार गजेन्द्र फौगाट और हरियाणा के युवा आजकल जिनके लिए क्रेजी हैं युवा स्टार अमित सैनी रोहतकिया की. दोनों ही स्टार एक गाने के लिए एक साथ आए हैं और बड़े बजट का धमाकेदार गाना तैयार किया है. इन दोनों का नया गाना 'लाश नहर मैं' 20 सितंबर को रिलीज हो रहा है. इस गाने का टीजर यू-ट्यूब पर आ चूका है जिसे आप इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं - https://youtu.be/hQ7RD--qD6g
जोड़ी का धमाल : इस नए गाने के बोल लिखे हैं अमित सैनी रोहतकिया ने तो इसे गया है गजेंद्र फौगाट ने. वहीं गाने में एक्ट भी गजेंद्र फौगाट ने किया है. गाने को म्यूजिक जीआर ने दिया है जबकि यह गाना सोनोटेक पर आ रहा है. 20 सितंबर को यह गाना यू-ट्यूब पर रिलीज हो रहा है. लंदन और अमेरिका में शूटिंग : इस गाने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी शूटिंग लंदन और अमेरिका में हुई है. हरियाणा का यह पहला ऐसा गाना है जिसकी शूटिंग लंदन और अमेरिका में हुई है. गजेन्द्र फौगाट ने बताया कि हम हरियाणवी इंडस्ट्री को बहुत बड़ा देखना चाहते हैं इसलिए इस गाने की शूटिंग विदेश में की गई और काफी खर्चा भी किया गया है. हमारी हमेशा से कोशिश रही है कि अच्छे से अच्छे गाने लेकर आएं. इस बार भी ऐसी ही कोशिश की है और उम्मीद करते हैं कि आपको यह गाना पसंद आएगा.
#haryanvisong #haryanvimusic #newsong #haryana #haryanvi #amitsaini #gajenderphogat #rohatak #haryananews #latestnews #tajasamchar #newskinews