//nessainy.net/4/4503445
top of page

बरोदा उपचुनाव को लेकर अजय चौटाला ने योगेश्वर दत्त के बारे में कही बड़ी बात

बरोदा उपचुनाव का बिगुल बज चूका है और अब केवल 14 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। भाजपा की तरफ से योगेश्वर दत्त मैदान में हैं और जजपा का भी उन्हें साथ मिला हुआ है। सोमवार को अजय चौटाला गोहाना में एक कार्यक्रम में पहुंचे और योगेश्वर को लेकर बड़ी बात कही।

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि जेजेपी का हर कार्यकर्ता बरोदा उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के उम्मीदवार को जितवाने के लिए पूरी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी योगेश्वर दत्त नहीं बल्कि कार्यकर्ता यह समझें कि डॉ अजय सिंह चौटाला मैदान में उतरे हैं इसलिए पार्टी कार्यकर्ता बरोदा हलके में घर-घर जाकर यहां से गठबंधन को जितवाने के लिए प्रचार करेंगे और क्षेत्र की जनता को गुमराह करने वाले लोगों की जमानत जब्त करवाने का काम करेंगे। सोमवार को वे गोहाना की मान धर्मशाला में आयोजित जेजेपी के सोनीपत जिला स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए कि बरोदा उपचुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता जहां उनकी ड्यूटी लगाएं उसे वे बखूबी निभाने का कार्य करें।

अजय चौटाला ने कहा कि बरोदा का यह उपचुनाव क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जाने का चुनाव है इसलिए बरोदा के लोग सोच-समझकर फैसला लें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य विरोधी दल निरंतर क्षेत्रवासियों में तरह-तरह का भ्रम फैला रहे है, अब बरोदा के लोगों को यह समझना होगा कि कौन उनके क्षेत्र का विकास करवा सकता है। उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस के कई बार विधायक बने और साथ में उनकी सरकार भी रही इसलिए बरोदा की जनता बखूबी जानती है कि यहां कांग्रेस ने उनके लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल बुनियादी बातों से क्षेत्र के लोगों को ठगकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का कार्य किया है। साथ ही इनेलो पर कटाक्ष करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि एक विधायक वाली पार्टी उपचुनाव के बाद प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की बात कह रही है। उन्होंने पूछा कि आखिर एक विधायक से कैसे सत्ता परिवर्तन हो सकता है? अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को खुंटा बदलू नेता बताया। उन्होंने कहा कि नरवाल शुरू से ही दल बदलने का काम करते आ रहे है और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे नेता इनको भ्रमित करते रहते है।

##baroda #barodaelection #barodanews #electionnews #jjp #bjp #gohana #latestnews #ajaychoutala #politicalnews #haryana #haryananews #newskinews