//nessainy.net/4/4503445
top of page

अभय चौटाला ने किसे कहा कि ये तो एक दूसरे का उतार रहे अहसान

अभय चौटाला इनेलो के वरिष्ठ नेता और विधायक अभय चौटाला का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी और कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं। इतना ही नहीं अभय चौटाला ने ये तक कह डाला कि रोहतक लोकसभा सीट पर मात खा चुके दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा पहुंचाने के लिए बीजेपी का बहुत बड़ा हाथ है।

दरअसल, अभय चौटाला झज्जर के कबलाना गांव में एक कार्यकर्म को संबोधित कर रहे थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभय ने कहा कि अगर भाजपा ने राज्यसभा के लिए अपना तीसरा उम्मीदवार उतारा होता, तो किसी भी सूरत में दीपेंद्र हुड्डा राज्यसभा नहीं पहुंच पाते। लेकिन बीजेपी को हुड्डा को पिछले अहसानों का बदला चुकाना था, जो बीजेपी ने दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा पहुंचाकर चुका दिया।

चौटाला ने कहा कि सभा जानते है हुड्डा शासन काल में किस तरह से भूपेंद्र हुड्डा ने स्याही बदलवाकर बीजेपी समर्थित सुभाष चंद्रा को राज्यसभा में भेजने का कम किया था। क्योंकि अब भाजपा सरकार में हुड्डा को अपने जमीने से जुड़े घोटालों पर भी पर्दा डालना था। उन्होंने कहा कि बीजेपी भी सुभाष चंद्रा को राज्यसभा पहुंचाने का अहसान उतारना चाहती थी।

12 views
bottom of page