//nessainy.net/4/4503445
top of page

न्यूज ये है कि : कुलदीप बिश्नोई ने डाली ऐसी फोटो, जिससे हरियाणा भर में शुरू हो गई चर्चा

न्यूज की न्यूज : एक पुराना और चर्चित गाना है - इशारों-इशारों में दिल लेने वाले, बता ये हुनर तूने सीखा कहां से। कुछ ऐसा ही आजकल कर रहे हैं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे और कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई। इन्होनें दिल तो नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में कह बहुत कुछ रहे हैं। पिछले कुछ समय से वो पार्टी हाईकमान से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसी फोटो ट्वीट की है, जिसकी फिर से प्रदेश भर में चर्चा शुरू हो गई है।



दरअसल, हाल ही में कुलदीप बिश्नोई ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट के साथ अपना एक पुराना फोटो ट्वीट किया। जिस पर उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा की तरफ से राज्यसभा सदस्य की शपथ लेने की बधाई देते हुए लिखा कि - वेल डिजर्वड। अब लोग इसके अलग-अलग मायने निकालने लगे हैं। अब इन मायनों को भी समझ लीजिए।

- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने इसके बाद एक वीडियो भी अपलोड किया। जिसमें उन्होंने कहा कि - कुछ नेता 30-35 वर्षों से कुर्सियों पर जमे हैं और कोई चुनाव नहीं लड़ा, इन्हें जिम्मेदारी दी जाए। राजस्थान में चल रही सियासी उठापठक के बीच निशाना साधते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सचिन पायलट के साथ हुए व्यवहार से कायकर्ताओं में बहुत निराशा हैं। उन्होंने पार्टी आलाकमान से यह आग्रह भी किया कि उन नेताओं को कुछ और जिम्मेदारी देनी चाहिए जो 30-35 वर्षों से कुर्सियों पर जमे हैं और कोई चुनाव नहीं लड़ा।


- बिश्नोई ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने और सचिन पायलट के बगावत करने से कांग्रेस को बहुत नुकसान हुआ है और आलाकमान को राज्यों में भाजपा को टक्कर देने के लिए जनाधार वाले नेताओं को आगे लाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोशल मीडिया