Art
  • होम

  • राजनीति

  • स्पेशल

  • खेल

  • म्यूजिक/संगीत

  • रोचक/आईटी

  • युवा

  • लोकल खबरें

  • अन्य

  • More

    Use tab to navigate through the menu items.

    News की Newz

    हर खबर के अंदर की खबर

    Logo

    वाट्सएप और टेलीग्राम पर खबरें पाने के लिए क्लिक करें

    whatsapp
    Telegram

    लव जिहाद पर हरियाणा के गृह मंत्री ने बड़ा ब्यान, जानिए क्या बोले?

    लव जिहाद को लेकर पिछले कुछ दिनों से हंगामा चल रहा है। पहले यूपी के सीएम योगी ने ब्यान दिया तो अब हरियाणा में भी नेता इसको लेकर अलग-अलग ब्यान देने लगे हैं। हरियाणा में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार चल रहा है।

    इसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके बड़ा ब्यान दिया है। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर हत्याकांड के बाद लव जिहाद का मामला भी गरमाया है। अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार चल रहा है। फरीदाबाद हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक में करवाने का निर्णय हरियाणा सरकार पहले ही ले चुकी है। इस बात की जानकारी भी गृह मंत्री विज ने दी थी। विज ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मामले के आरोपी को जल्द सजा मिलेगी। फरीदाबाद पुलिस को जल्दी से जल्दी चालान अदालत में पेश करने की हिदायत दी गई है। विज के अनुसार बल्लभगढ़ प्रकरण की जांच एसआईटी अब 2018 से करेगी। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में दिन प्रतिदिन की जाएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री भी इस मामले में कह चुके हैं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बल्लभगढ़ मामले की जांच 2018 से एसआईटी करेगी। क्योंकि 2018 में बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाने के बाद ऐसी क्या नौबत आई कि परिजनों ने खुद ही शपथ पत्र देकर केस वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि इस केस को भी पुनर्जीवित किया जाएगा। इतना ही नहीं विज ने यह भी साफ किया कि इस मामले की धर्म-परिवर्तन और लव जिहाद की दृष्टि से भी जांच करवाई जाएगी।

    बल्लभगढ़ मामले को लेकर अनिल विज कांग्रेस पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ की घटना कांग्रेस के दबाव में हुई। आरोपी कांग्रेस नेताओं का रिश्तेदार है। कांग्रेस नेताओं के दबाव में ही 2018 में दर्ज करवाया मुकदमा परिजनों ने रद करवा दिया।

    गृहमंत्री ने कहा कि मैं एक बात साफ बता देना चाहता हूं कि मैं किसी की दबंगई नहीं चलने दूंगा। मैं सिसक-सिसक कर लड़कियों को मरने नहीं दूंगा। मैं इस प्रकार प्रदेश में किसी को दादागिरी करने नहीं दूंगा। जो भी यह लोग हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

    #up #haryana #lovejihad #police #anilvij #homeminister #yogi #upnews #haryananews

    • Home
    • •
    • Politics
    24 views0 comments

    आईटीबीपी के स्थापना दिवस पर गृह राज्य मंत्री कोरोना को लेकर कही बड़ी बात

    भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की स्थापना के 58 साल पूरे होने पर 39वीं वाहिनी, ग्रेटर नोएडा में बल स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जी किशन रेड्डी, गृह राज्योमंत्री, भारत सरकार, मुख्य अतिथि ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रेड्डी ने सभी पदाधिकारियों को आईटीबीपी की स्थापना के 58 साल पूरे होने पर बधाई दी और हिमवीरों की प्रशंसा की।

    उन्होंने आईटीबीपी द्वारा कोविड के दौर में की जा रही सेवाओं का विशेष तौर पर ज़िक्र किया और कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण से लोहा लेते हुए आईटीबीपी ने स्वयं पहल करके कई अवसरों पर क्वारंटाइन केंद्र बनाने से लेकर विश्व के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर तक स्थापित और संचालित करके मिसाल कायम की है। एसएस देसवाल, महानिदेशक आईटीबीपी ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। आईटीबीपी के अनेकों पदाधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से विभूषित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में आईटीबीपी की बटालियन्स द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के आधार 10वीं वाहिनी को सर्वश्रेष्ठ बॉर्डर बटालियन, 26वीं वाहिनी को सर्वश्रेष्ठ नॉन बॉर्डर बटालियन और 53वीं वाहिनी को सर्वश्रेष्ठ एएनओ बटालियन, 36वीं वाहिनी को सर्वश्रेष्ठ ग्रीन बटालियन, और 41 वीं वाहिनी को स्वच्छता के लिए सर्वोत्तम बटालियन घोषित किया गया और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।  आरटीसी करेरा और शिवगंगई को संयुक्त तौर पर बेस्ट ट्रेनिंग सेंटर की ट्राफी से सम्मानित किया गया। कांस्टेबल पी एच सोनिया देवी को बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन 2020 की ट्राफी प्रदान की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा वर्षभर की उपलब्धियों को संजोए एक वार्षिक विशेषांक पुस्तिका और उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों, संस्थानों, मंदिरों आदि के बारे में संक्षिप्त  जानकारी समावेशित किए एक पुस्तक ‘देवभूमि उत्तराखंड’ का डिजिटल ई पब्लिकेशन किया गया। आईटीबीपी द्वारा इस मौके पर गृह मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा कोविड-19 पर जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन सख्ती से पालन किया गया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया।

    इस वर्ष की परेड में  किसी मार्च पास्ट या प्रदर्शन आदि का आयोजन नहीं हुआ। आईटीबीपी का गठन 24 अक्टूबर, 1962 को भारत चीन युद्ध के दौरान किया गया था। वर्तमान में यह बल उच्च तुंगता वाले क्षेत्रों में स्थित अग्रिम चैकियों पर तैनात रहकर 3,488 किमी लंबी भारत-चीन सीमा की सुरक्षा का कार्य कर रहा है। इसके अलावा यह नक्सल प्रभावित इलाकों के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा व वीआईपी सुरक्षा ड्यूटियों में भी तैनात है।

    #itbp #ssdeshwal #noida #latestnews #newskinews #himveer #pride #homeminister #newskinews #haryana #india

    • Home
    • •
    • YOUTH
    12 views0 comments

    विज के विभागों से क्यों खुश नहीं है सीएमओ?

    पिछले कुछ समय से हरियाणा सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अभी तक नेताओं में मतभेद दिख रहे थे लेकिन अब सरकार विभागों में भी सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा।

    सबसे बड़ी दिक्कतें गृह मंत्री अनिल विज और सीएमओ के मध्य चल रही हैं। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग सीएम मनोहर लाल के पास है और विकास एवं पंचायत विभाग डि सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला के अधीन है। सीएम विंडो पर आने वाली ऑनलाइन शिकायतों को लेकर विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान विज के विभागों की कार्यशैली पर ये सवाल उठाए गए। मुख्यमंत्री के सलाहकार और सीएम विंडो के प्रभारी अनिल राव व सीएम के ओरएसडी भूपेश्वर दयाल की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में इन तीनों विभाग के प्रमुखों को अगली बैठक में शिकायतों की स्टेट्स रिपोर्ट के साथ तलब किया है। वहीं पुलिस विभाग के कई अधिकारीयों पर तो शिकायतों का समाधान न करने के चलते बड़ी कार्रवाई भी की गई है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि सीएमओ और विज के विभागों में मतभेदों का अंतर इन दोनों नेताओं पर तो नहीं पड़ने लगेगा। वैसे भी बरोदा उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं हैं। विज के महकमों को लेकर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में उनके महकमों में में फेरबदल भी हो सकता है। चर्चा तो यह तक है कि उनसे गृह मंत्रालय वापिस भी लिया जा सकता है।

    #anilvij #homeminister #ambala #cmo #cmwindow #politicalnews #latestnews #newskinews #haryana #haryananews #cm #manoharlal

    • Home
    • •
    • Politics
    34 views0 comments
    1
    2345

    Back to Top

    Subscribe to Our Newsletter

    Thanks for submitting!

    • White Facebook Icon

     newskinewz@gmail.com

    Haryana, India

    © 2023 by TheHours. Proudly created with Wix.com