Art
  • होम

  • राजनीति

  • स्पेशल

  • खेल

  • म्यूजिक/संगीत

  • रोचक/आईटी

  • युवा

  • लोकल खबरें

  • अन्य

  • More

    Use tab to navigate through the menu items.

    News की Newz

    हर खबर के अंदर की खबर

    Logo

    वाट्सएप और टेलीग्राम पर खबरें पाने के लिए क्लिक करें

    whatsapp
    Telegram

    एक और पूर्व विधायक ने छोड़ी भाजपा, क्या बरोदा उपचुनाव पर पड़ेगा इसका असर?

    जब से कृषि बिल आए हैं हरियाणा में भाजपा के साथ कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है। लगातार नेताओं की नाराजगी है और पार्टी छोड़ रहे हैं, इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा के एक ओर पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ दी। 

    पूर्व विधायक और जुलना से भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ने वाले नेता परमिंद्र ढुल ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने किसानों के तीन कृषि बिलो के विरोध में यह इस्तीफा दिया है। उन्होंने केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को काले कानून बताया है और कहा कि किसानों को पूंजीपतियों के हाथ मे सौपने की तैयारी है। उन्होंने बीजेपी और जेजेपी पर वायदा खिलाफ के आरोप भी लगाए हैं। कहा कि 2020 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का बीजेपी का वायदा झूठा है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या इस तरह नेताओं के पार्टी छोड़ने का बरोदा उपचुनाव में भाजपा पर कोई असर पड़ेगा।

    उन्होंने पार्टी छोड़ते हुए कहा कि आज दीनबंधु सर छोटू राम की आत्मा भी दुखी होगी क्योंकि आज किसान पुत्र रो रहा है। बीजेपी में घुटन महसूस कर रहा हूं, इसलिए पार्टी छोड़ रहा हूं। उन्होंने सभी पार्टियों में शामिल किसान पुत्रो को किसान के हित मे आने का आह्वान किया। पार्टियों को छोड़कर आज किसान के साथ खड़े होने का वक्त। अब आगामी लड़ाई किसानों के साथ मिलकर लड़ेंगे। किसी अन्य पार्टी में जाने के सवाल पर कहा। आज मैं किसान के साथ खड़ा हूं और अभी कही जाने का फैसला नही। बीजेपी ने किसानो के मुद्दे पर जुमलों पर बात की है। बीजेपी को चौथा कानून लाना चाहिए था जिसमे MSP का कानून शामिल होना चाहिए। #julana #parmenderdhual #jind #haryana #bjpexmla #haryananews #latestnews #politicalnews #farmer #bjp #bjpharyana

    • Home
    • •
    • Politics
    54 views0 comments

    हरियाणा में ट्रैक्टर रैली के दौरान किसान की मौत पर राजनीति बढ़ी, जानिए क्या है मामला?

    हरियाणा के अंबाला में कृषि बिलों के समर्थन में भाजपा नेताओं की तरफ से निकाली गई ट्रैक्टर यात्रा में किसान की मौत हो गई। जिससे वहां माहौल तनाव से भरा रहा।

    दरअसल, भाजपा की इस ट्रैक्टर रैली को भारतीय किसान यूनियन ने साढ़े 3 घंटे तक हाईवे पर ही रोककर रखा था। इस दौरान भाजपा के एक नेता को दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई थी। इस रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया, कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी और भाजपा नेता राजबीर बराड़ा शामिल थे और इसका भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने जमकर विरोध किया था। इस प्रदर्शन के दौरान शहजादपुर से भाजपा नेता भरत सिंह (72) को दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार देकर सेक्टर 32 चंडीगढ़ स्थित अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन इसी बीच उनकी मौत हो गई।

    किसानों का कहना था कि यदि भाजपा नेता किसानों का साथ देना चाहते हैं, तो इस्तीफा देकर किसानों के साथ बैठें। किसानों ने भाजपा नेताओं को काले झंडे भी दिखाए। मात्र तीन ट्रैक्टरों को ही आगे जाने दिया गया, जबकि बाकी को वापस भेज दिया गया। यह रैली सैनी धर्मशाला नारायणगढ़ से चल कर शहजादपुर तक जानी थी।

    भरत सिंह का पोस्टमॉर्टम करवाने सांसद नायब सैनी खुद शवगृह पहुंचे।

    उन्होंने चढूनी ग्रुप, कांग्रेस और निर्मल सिंह समर्थकों पर भरत सिंह की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गुंडों ने लोकतंत्र की हत्या की है। किसानों के ऊपर डंडों ओर पत्थरों से हमला किया गया। सांसद ने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव रामबीर चौहान के साथ जो बदसलूकी की गई वह निंदनीय है। यही नहीं आरोपियों ने भाजपा के जिला सचिव जसमेर राणा को भी चोट पहुंचाई है। दूसरी ओर भरत सिंह के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर चढूनी ग्रुप, कांग्रेस और निर्मल सिंह समर्थकों पर करवाई की मांग की है।

    #ambala #tractorraily #bjp #bjpharyana #farmer #latestnews #haryana #haryananews #newskinews



    • Home
    • •
    • Politics
    16 views0 comments

    युवा नेता देवेंद्र कादियान ने किस बात के लिए किया डिप्टी सीएम दुष्यंत का धन्यवाद?

    प्रदेश में मंडियों के अंदर खरीद को लेकर जहां लगातार विपक्ष सवाल उठा रहा है वहीं भाजपा और जजपा के नेता लगातार मंडियों का दौरा करके देख रहे हैं कि कहीं भी कोई खामी न रहे।

    मंडियों में खरीद की इसी कड़ी में सोमवार को जननायक जनता पार्टी पानीपत जिला के सभी पदाधिकारियों के साथ जेजेपी नेता देवेंद्र कादियान, व जिला प्रधान सुरेश काला ने पानीपत ग्रामीण के बाबरपुर अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंडी में आने वाली किसानों की समस्याओं को जाना। किसानों ने अपनी ई-पोर्टल पर आने वाली समस्या के बारे में, मेरी - फसल, मेरा - ब्योरा पोर्टल संबंधी समस्याओं को रखा। वहीं जो भी टेक्निकल दिक्कतें आ रही है उसके बारे में भी बताया। किसानों ने गेट पास मिलने के बारे में जो भी समस्या आ रही हैं उसके बारे में जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारियों को अवगत कराया। इस मौके पर देवेंद्र कादियान ने ने किसानों से बात करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यतं चौटाला का मार्केट फीस व एचआरडीएफ फीस को 4% से घटाकर 1% करने पर आभार प्रकट किया। इस पर युवा नेता देवेंद्र सिंह कादियान ने किसानों को यह आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात करके किसानो कि इन समस्याओं का निपटारा करवाया जाएगा। इस मौके पर देवेंद्र कादियान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश की जनता सरकार के काम से खुश है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसानों के हित में हमेशा अच्छे निर्णय लिए हैं। इस दौरान उनके साथ युवा जिला अध्यक्ष टीपू पौड़ियां, बलकार निम्बरी, किसान सैल हल्का अध्यक्ष कृष्ण चंदौली, विकास चदोंली, पानीपत ग्रामीण हल्का अध्यक्ष कुलदीप डिमाणा, धर्मबीर राठी, सरपंच प्रेम रंगा, सरपंच सुनील, अजय बिंझोल, गुरविंदर सरपंच, हरपाल रावल, बलराज देसवाल, राजेंद्र जैलदार, सुमन, सुदेश व पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    #devenderkaadiyan #jjp #panipat #haryana #farmer #haryananews #latestnews #panipat #rice #localnews #newskinews #dushyantchoutala #diptycm



    • Local
    8 views0 comments
    1
    2345

    Back to Top

    Subscribe to Our Newsletter

    Thanks for submitting!

    • White Facebook Icon

     newskinewz@gmail.com

    Haryana, India

    © 2023 by TheHours. Proudly created with Wix.com