Art
  • होम

  • राजनीति

  • स्पेशल

  • खेल

  • म्यूजिक/संगीत

  • रोचक/आईटी

  • युवा

  • लोकल खबरें

  • अन्य

  • More

    Use tab to navigate through the menu items.

    News की Newz

    हर खबर के अंदर की खबर

    Logo

    वाट्सएप और टेलीग्राम पर खबरें पाने के लिए क्लिक करें

    whatsapp
    Telegram

    बरोदा उपचुनाव में नेताओं के जुबानी वार, जानिए किसने क्या कहा?

    बरोदा उपचुनाव में प्रचार अब तेजी पकड़ता जा रहा है और सभी नेता एक-दूसरे पर जमकर जुबानी वार कर रहे हैं। कृषि से जुड़े तीन अध्यादेश आने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष किसानों के बीच जाकर अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं। विपक्ष जहां पर अध्यादेशों को किसान विरोधी बता रहा है तो सत्तापक्ष विपक्ष पर अध्यादेश को लेकर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगा रहा है। जानिए बड़े नेता प्रचार के दौरान क्या-क्या कह रहे हैं।

    कंगाल हुआ किसान : चौटाला

    इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने बरोदा हलका के गांवों का दौरा किया और कहा कि आज किसान बेहाल है। मंडी में धान और अन्य फसलों से भरी हुई हैं। किसानों की फसल एमएसपी रेट नहीं खरीदी जा रही है। जो फसल खरीद ली जाती है, उसका समय पर भुगतान नहीं होता। किसान की कोई सुनने वाला नहीं हैं। वहीं, भाजपा सरकार ने कृषि से जुड़े तीन अध्यादेश भी लागू कर दिए। जो किसान हित में नहीं है। कृषि से जुड़े तीन अध्यादेश किसानों के हित में नहीं है। इससे किसानों को एमएसपी नहीं मिलेगा। किसान विरोध भी कर रहा है, लेकिन उसकी कोई नहीं सुनता। सरकार की नीतियों के चलते किसान कंगाल होता जा रहा है।

    किसान की किस्मत बदलेगी : धनखड़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि तीनों अध्यादेशों से प्रदेश का किसान और अधिक खुशहाल व उन्नत होगा। किसान अपनी मर्जी से अपनी फसल बेच सकेगा। किसान पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होगी। अध्यादेशों में किसानों को अपनी फसल बिक्री के लिए छूट दी गई है और एमएसपी खत्म नहीं होगा व अनुबंध खेती में ई- रजिस्ट्री में सारा लेखा-जोखा होगा। इससे किसानों की किस्मत बदलेगी।

    घोटालों की सरकार : दीपेंद्र कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार के कार्यकाल में एक के बाद एक कई घोटाले हुए हैं। बरोदा हलका की जनता स्वाभिमानी है। इसलिए ऐसी सरकार में साझा नहीं करेगी। भाजपा सरकार ने पहले किसान विरोधी तीन अध्यादेश लागू किए। इसका विरोध किया तो उन पर लाठियां बरसाने का कार्य किया। कांग्रेस सरकार ने अपने दस साल के कार्यकाल में क्षेत्र का भी विकास कराया। लाठ-जौली में आईएमटी बनाने की योजना थी। इसके लिए जमीन भी अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। परंतु भाजपा ने सत्ता में आने के बाद इस प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया।

    #baroda #brodaelection #barodanews #electionnews #latestnews #opchautala #opdhankad #deependerhooda #bjp #jjp #indl #congress #newskinews #haryana #haryananews

    • Home
    • •
    • Politics
    15 views0 comments

    इनेलो नेता ओपी चौटाला ने किसके लिए कहा कि उनकी तो खिड़की बंद पड़ी है?

    पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने शुक्रवार को प्रचार की शुरूआत करते हुए बरोदा हलके के नौ गांवों का दौरा किया। उन्होंने अपने संबोधन में एक शेर सुनाते हुए कहा कि ‘आवाज ए खलक - नक्कारा ऐ खुदा’ अर्थात जनता की आवाज भगवान का नगाड़ा होती है और विरोधी भी मानते हैं कि प्रदेश के सबसे ज्यादा विकास कार्य इनेलो के शासनकाल में हुए हैं।

    उन्होंने सीएम विंडो को लेकर कहा कि लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए जो खिड़की खोली थी, वह बंद पड़ी हुई हैं। यह केवल ढकोसला था और लोगों को गुमराह करने के लिए किया था। आज गांवों में पेयजल समस्या है। सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही। किसानों की फसल एमएसपी रेट नहीं खरीदी जा रही है। आज ऐसा समय आ गया है कि लोग कांग्रेस और भाजपा दोनों से बेहद दुखी हैं और इनेलो में शामिल होने वालों की बाढ़ आई हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों हवा में बातें करके जनता में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम जीते तो प्रदेश की सरकार में भगदड़ मच जाएगी और इनके विधायक टूट कर दूसरी पार्टियों मे चले जाएंगे। प्रदेश की गठबंधन सरकार टूट जाएगी जिससे मध्यावती चुनाव होंगे और आपकी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हमने अतीत में अच्छे काम किए हैं, सरकार बनने के बाद भविष्य में और भी अच्छे काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम कहने में नहीं करने में विश्वास रखते हैं इसलिए हम आज बरोदा के लोगों से वादा करके जा रहे हैं कि इनेलो की सरकार बनने पर सभी समस्याओं का समाधान करेंगे और चाहे वो आर्थिक नुकसान है, सामाजिक नुक्सान है या फिर व्यापारिक नुक्सान है, हम उन सारे नुक्सानों की भरपाई करेंगे और लोगों की समस्याएं दूर करेंगे।

    #opchautala #inld #inelo #haryana #baroda #barodanews #barodaelection #electionnews #latestnews #haryananews #newskinews

    • Home
    • •
    • Politics
    18 views0 comments

    जेजेपी से नाराज रामकुमार गौतम ने बीजेपी के समर्थन में पहुंचे बरोदा

    नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम काफी समय से अपनी पार्टी जेजेपी से नाराज चल रहे हैं। इसके बावजूद वो बरोदा में भाजपा और जजपा गठबंधन के उम्मीदवार योगेश्वर के समर्थन में उतर आए हैं।

    गुरूवार को बरोदा में चुनावी दंगल में पहुंचकर उन्होंने प्रेस वार्ता की। इस दौरान रामकुमार गौतम ने बरोदा के उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के पक्ष में वोट करने की अपील की। विधायक राम कुमार गौतम ने मीडिया के सामने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जमकर खिलाफत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले 15 सालों से यहां पर जीतती रही है लेकिन यहां पर कुछ विकास नहीं किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा सिर्फ लोगों को बरगलाने का काम करते हैं। रामकुमार गौतम ने कहा कि वो यहां पर भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के प्रचार में आए हैं। उन्होंने लोगों से योगेश्वर दत्त के पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि जातपात को भूलकर योगेश्वर के समर्थन में वोट करें।

    रामकुमार गौतम ने कहा कि बरोदा की जनता अब योगेश्वर दत्त को जिताकर यहां से विधायक बनाए ताकि इलाके का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि अभी सरकार के चार साल बाकी है, सरकार का ही विधायक इलाके का बेहतर विकास करवा सकता है।

    #ramkumargoutam #jjp #bjp #yogeshwar #baroda #barodanews #barodaelection #latestnews #newskinews #haryana #haryananews

    • Home
    • •
    • Politics
    12 views0 comments
    1
    2345

    Back to Top

    Subscribe to Our Newsletter

    Thanks for submitting!

    • White Facebook Icon

     newskinewz@gmail.com

    Haryana, India

    © 2023 by TheHours. Proudly created with Wix.com