Art
  • होम

  • राजनीति

  • स्पेशल

  • खेल

  • म्यूजिक/संगीत

  • रोचक/आईटी

  • युवा

  • लोकल खबरें

  • अन्य

  • More

    Use tab to navigate through the menu items.

    News की Newz

    हर खबर के अंदर की खबर

    Logo

    वाट्सएप और टेलीग्राम पर खबरें पाने के लिए क्लिक करें

    whatsapp
    Telegram

    वर्क फ्रॉम होम के लिए ताइवानी ब्रांड्स लाया शानदार प्रोडक्ट्स

    महामारी के दरम्यान तकनीक (टेक्नोलॉजी) की मांग में लगातार इजाफा ही हो रहा है क्योंकि इसके फायदे अब ज्यादा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में ताइवान जैसा देश महामारी से निपटने के मामले में दुनिया के सामने आदर्श प्रतिमान (रोल मॉडल) के तौर पर उभरकर सामने आया है। मोबाइल्स एक्सपो में उन्होंने वर्क फ्रॉम होम के लिए शानदार प्रोडक्ट्स पेश किए।

    ताइवान ने लचीले, डिजिटल और आसानी से उपयोग होने वाले डिजिटल उपकरणों को प्रदर्शित करने के लिए ज्ञान साझा करने के प्लेटफार्मों का निर्माण कर मिसाल पेश की है ताकि कारोबार और जीवन में निरंतरता को बनाए रखने में मदद मिल सके।

    भारत के डिजिटल मिशन को सहयोग देते हुए कन्वर्जेन्स इंडिया 2021 में भाग ले रहा ताइवान एक्सिलेंस भारत के अग्रणी टेक्नोलॉजी शो का आयोजन नई दिल्ली में 24 से 26 मार्च के बीच किया गया। कन्वर्जेन्स इंडिया का मकसद अद्यतन तकनीकी नवाचार और टेलीकॉम एवं मोबाइल इंडस्ट्री, सूचना और प्रौद्योगिकी क्षेत्र व सुरक्षा, प्रसारण और डिजिटल मीडिया के अद्यतन ट्रेंड को साथ लाना है।


    थीम पर खरे उतरे :

    इस साल की थीम ‘डिजिटल इंडिया - कनेक्टिंग द अनकनेक्टेड’ ताइवान एक्सिलेंस के साथ मेल खाने वाली थीम है, जो कि दुनिया भर में आईसीटी और इससे जुड़ी इंडस्ट्री में सर्वाधिक मशहूर है। ताइवान एक्सिलेंस इस शानदार और गतिशील एक्सपो में अपनी तरफ से सर्वाधिक नवाचारी और पुरस्कार विजेता प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन कर रहा है। डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटीज, स्किल इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया जैसे भारत के महत्वपूर्ण डिजिटल अभियानों को पिछले कुछ सालों के दौरान सहयोग देने के मामले में ताइवान पहले पायदान पर रहा है। इस साल भी कन्वर्जेन्स इंडिया में इसकी भागीदारी भारत के डिजिटल मिशन को दिए जा रहे सहयोग को दुहराने की प्रतिबद्धता का परिचायक है।

    आइफा का वाई-फाई रिमोट कंट्रोल बॉक्स लोगों को आया पसंद :

    इन प्रॉडक्ट्स या उत्पादों में ए-टेक की टीएफटी एलसीडी लेजर डिस्प्ले रिपेयर, एयॉन (AAEON) की हाई परफॉर्मेंस इंटेलीजेंट एज कंप्यूटिंग पीसी, एसर की स्विफ्ट 3एक्स अल्ट्रा थिन लैपटॉप, एडीएटीए की एक्सपीजी गैमिक्स S70 सॉलिड स्टेट ड्राइव, आइफा का वाई-फाई रिमोट कंट्रोल बॉक्स, एओपीटी का फाइबर ऑप्टिक्स कनेक्टर्स, एवर की एआई ऑटो ट्रैकिंग पीटीजेड कैमरा, एविजन का ए3 मल्टीफंक्शन प्रिंटर, बेनक्यू का वायरलेस एंड्रॉएड आधारित स्मार्ट प्रोजेक्टर, सायबर पावर का यूटी सीरिज यूपीएस, डी लिंक का एक्सपो एएक्स1500 वाई-फाई 6 राउटर, जीविनस्टेक का इलेक्ट्रिकल सेफ्टी अनालाइजर, लुफ्टक्यूआई का डुओ (पोर्टेबल फिल्टरलेस एयर प्यूरिफायर), मैकटर का क्यूबी डुओ फोन का बैकअप और स्टोरेज डिवाइस, ऑप्टोमा का 4के यूएचडी एचडीआर स्मार्ट होम लेजर प्रोजेक्टर, प्लसटेक का सिक्योरस्कैन एक्स मिनी, साइनोलॉजी का नेटवर्क अटैच्ड स्टोरेज डिवाइस, टोकुयो का मैसेज चेयर, थर्मलटेक का टैंपर्ड ग्लास एआरजीबी कैबिनेट, जिक्सेल का वाई-फाई 6 डुअल रेडियो पीओई एक्सेस प्वाइंट शामिल है।


    महामारी ने काफी कुछ सिखाया : मार्क वू

    कन्वर्जेन्स इंडिया 2021 में ताइवान एक्सिलेंस की भागीदारी को लेकर बोलेते हुए टाईट्रा (TAITRA) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर मार्क वू ने कहा कि, “काफी लंबे समय के बाद हम भारत में किसी ऑन-ग्राउंड कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इस महामारी ने दुनिया को काफी कुछ सिखाया है और इसमें सबसे अहम है डिजिटल की अहमियत। ताइवान एक्सिलेंस की कोशिश हमेशा से उत्कृष्ट तकनीक, हाई-टेक प्रॉडक्ट्स को सामने रखने की रही है ताकि दुनिया महामारी की वजह से पैदा हुई चुनौतियों से पार पा सके। ताइवान एक्सिलेंस प्रॉडक्ट्स दुनिया भर की कंपनियों की आर्थिक तरक्की को आगे बढ़ाने में मददगार रहे हैं और साथ ही इन्होंने जीवन को आसान बनाने की दिशा में भी व्यापक योगदान किया है। भारत और ताइवान दोनों ही हाई-टेक इंडस्ट्री में एक दूसरे के टैलेंट पूल से परस्पर लाभान्वित हो सकते हैं।

    • AUTO/TECH
    • •
    • Home
    13 views0 comments

    सरकार लाने जा रही है नई पॉलिसी जिससे सस्ता होगा सफर

    हरियाणा में इलैक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी बनते ही करीब 100 इलैक्ट्रिक बसें चलाने का प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए एक निजी कंपनी से बातचीत चल रही है। बताया गया है कि पी.पी.पी. मोड पर भी यह प्रयोग किया जा सकता है। वहीं अलग से भी इलैक्ट्रिक बसें खरीदने को लेकर पहल की गई है। कहा गया है कि अगले कुछ महीनों में इलैक्ट्रिक बसों की पहली खेप आ सकती है।


    सरकार की योजना के तहत पहले चरण में इलैक्ट्रिक बसें चलाने की योजना एन.सी.आर. के फरीदाबाद और गुरुग्राम में तैयार की गई है। बताया गया है कि पहली खेप में गुरुग्राम के लिए करीब 50 बसों का मसौदा तैयार हो चुका है, जिसके टैंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गुरुग्राम में तीन चाॄजग स्टेशन बनाए जा रहे हैं जिनकी देखरेख गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जी.एम.डी.एम.) कर रहा है। वहीं फरीदाबाद में भी एफ.एम.डी.ए. की ओर से चाॄजग स्टेशन बनाने की कवायद चल रही है।

    इलैक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी तैयार करने से पहले ही सरकार ने जी.टी. रोड सहित सभी हरियाणा पर्यटन निगम के कॉम्पलैक्सों में चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना तैयार कर ली है। बताया गया है कि जी.टी. रोड के दो टूरिज्म होटलों में चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम चल रहा है। भविष्य में इस पॉलिसी को सिरे चढ़ाने के लिए सभी टूरिज्म कॉम्पलैक्सों में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

    दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह हरियाणा में बनने वाली इलैक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी में निजी वाहनों को लेकर कुछ छूट का मसौदा तैयार किया जा सकता है। दिल्ली सरकार ने अपनी पॉलिसी में दोपहिया, ई-रिक्शा और ऑटोरिक्शा खरीदने के लिए करीब 30 हजार रुपए तथा कार के लिए 1.5 लाख रुपए की छूट का प्रावधान रखा है। इसी तरह से हरियाणा सरकार भी आम जनता को इलैक्ट्रिक वाहनों की तरफ लुभाने के लिए छूट का प्रावधान तैयार करने पर मंथन कर रही है।

    • Home
    • •
    • AUTO/TECH
    39 views0 comments

    Back to Top

    Subscribe to Our Newsletter

    Thanks for submitting!

    • White Facebook Icon

     newskinewz@gmail.com

    Haryana, India

    © 2023 by TheHours. Proudly created with Wix.com